जल गंगा संवर्धन अभियान में सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं को दिलाई शपथ
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जन अभियान परिषद खरगोन जिला समन्वयक विजय शर्मा और ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन पर भीकनगाव में जल गंगा संवर्धन अभियान की सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं को जलस्रोतों संरक्षण की शपथ दिलाई। इस शपथ में जल का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने, जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने, पानी की हर एक बूंद का संचयन करने, जल शक्ति अभियान केच द रैन को बढ़ावा देने एवं जल को व्यर्थ न बहने देने का संकल्प दिलाया।