
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
महापौर,निगमाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन
कटनी –नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं वार्ड पार्षद सुमित्रा रावत के साथ शनिवार को नगर निगम सीमांतर्गत वंशस्वरूप वार्ड में लगभग 47 लाख की लागत से होने जा रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन वार्ड की नागरिक अंजली कोल,श्यामनी बाई से विधिवत् संपन्न कराया।
यहाँ होंगे विकास कार्य
इन विकास कार्यों में वार्ड में स्थित लाला पहाड़ी में 21 लाख की लागत से सड़क एवं 17 लाख की लागत से नाली का निर्माण होगा,इसी क्रम में बंगाली दादा के पास एवं विभिन्न स्थानों में 9 लाख की लागत से सी सी नाली बनायी जायेगी,जिससे स्थानीय जनों की समस्याएँ अब ख़त्म हो सकेंगी।
वार्ड नागरिकों ने किया अभिनंदन
इस अवसर पर वार्डवासियों ने महापौर सूरी,निगमाध्यक्ष व स्थानीय पार्षद को धन्यवाद प्रेषित कर पुष्प गुच्छ से स्वागत कर नागरिक अभिनंदन किया जाकर खुशी ज़ाहिर की।
इस मौके पर महापौर श्रीमति सूरी ने वार्ड वासियों से कहा कि वार्डों में विकास को निरंतर गति प्रदान की जा रही है,कटनी को विकास के उच्चतम स्तर में लाने हेतु हमारी भाजपा सरकार हमारे यशस्वी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ,क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में वे लगातार कटनी को विकास की दृष्टि में बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं,ताकि सभी वार्ड के नागरिकों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रखते हुए उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद शकुन्तला सोनी,ओमप्रसाद बल्ली सोनी,शशिकांत तिवारी,उमेन्द्र अहिरवार,उपयंत्री संजय,मिश्रा उर्मिला कोल,सुनीता कोल,रजनी कोल,किशन चौधरी एवं अन्य स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।