
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय के आचार्य दीदियों के द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में पहुँचकर नववर्ष(नवसंवत्सर)की बधाई व शुभकामनाएं दी..
खण्डवा//चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में रविवार को हिन्दू नववर्ष (नवसंवत्सर) हर वर्ष की तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में गुड़ी बांधकर पूजन किया गया,मंडली के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी हुआ साथ ही नगर में व ग्रामीण क्षेत्रो में पहुँचकर आचार्य दीदियों के द्वारा नागरिकों को उनके ललाट पर तिलक लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी तत्पश्चात गुड़ व नीम का प्रसाद भी वितरण किया।इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी सहित प्रधानाचार्य व आचार्य दीदी उपस्थित रहे।