
रेलवे अस्पताल में लगेगा ओपन जीम
कर्मचारी हितनिधी समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में डीआरएम कार्यालय स्थित महिला टिफिन सेन्टर एवं ब्रेस्टफीडिंग रूम के नवीनीकरण का निर्णय लिया गया। इसके लिए ढाई लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए।
इसके अलावा बैठक में रेलवे अस्पताल में महिला चेंजिंग रूम, ड्रेसिंग मिरर, क्लोथ स्टेण्ड एवं लॉकर सुविधा उपलब्ध कराने, कृतिम दांतों के लिए एक कर्मचारी को 6 हजार रुपए तथा रेलवे अस्पताल में ओपन जिम लगवाने पर भी सहमति बनी। बैठक में रेल कर्मचारियों के बच्चों के देहरादून और मंसूरी शिविर पर भी चर्चा हुई।
मंडल कार्मिक अधिकारी अविरल शर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा भटनागर के साथ हुई इस बैठक में मजदूर संघ की ओर से मुजाहत अली खान एवं पीके गर्ग ने भी भाग लिया।