
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोटमीकला सोननदी के पुल में महिला को ठोकर मार बोलेरो नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में एक महिला समेत बोलेरो चालक की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हुए हैं. दरअसल बोलेरो सवार 9 लोग मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) जिले के ताराबहरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर मोहभाटा जा रहे थे.
बोलेरो में बीजेपी के कार्यकर्ता सवार थे. पेंड्रा और कोटमी के बीच मेन रोड में सोन नदी के पुल के ऊपर जब गाड़ी पहुंची उसी वक्त पेंड्रा के पंडरीखार गांव की रहने वाली रमिताबाई उसी वक्त नदी में पुल के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जन कर रही थी कि बोलेरो ने महिला को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी.
इस हादसे में बाबूराम चौधरी और महिला रमिता बाई कुल दो की मृत्यु हो गई जबकि अन्य 8 घायल हो गए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. जिन्हे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है और 4 घायलों का इलाज जिला अस्पताल गौरेला में चल रहा है. वहीं जिला अस्पताल में घायलों को देखने के लिए जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, एसडीएम अमित बेक, एसडीओपी निकिता तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया.
बता दें कि सोन नदी के इस पुल पर इससे पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है यहां साइड वाल ना होने की वजह से कई दफे हादसे हो चुके हैं.