
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री रामहंस पचौरी के मार्गदर्शन में 27 मार्च को मदिरा का अवैध विनिर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें आबकारी वृत डिंडौरी एवं समनापुर के द्वारा ग्राम अण्डई, सुंदरपुर, देवलपुर एवं डिंडौरी में किराना दुकान, अंडा दुकान, ढाबा और रिहायशी मकान जैसे अलग-अलग स्थानों पर तलाशी लिए जाने पर 34.5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, 24 पाव जीनियस रम, 158 पाव जीनियस व्हिस्की वह 49 पाव देशी मदिरा प्लेन मिलने से 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में देशी मदिरा 9 लीटर, विदेशी मदिरा 33 लीटर हाथ भट्टी शराब 34.5 लीटर जप्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 35100/-रूपये है। उक्त कार्यवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.आर. उईके, डिंडौरी वृत प्रभारी श्री एस.एस. धुर्वे, आबकारी आरक्षक श्री छिद्दी लाल झारिया, श्री मनीष उईके एवं करिशमा सलामे मौजूद रहे।