ताज़ा ख़बरें

अथक प्रयास करने के बाद मनोज कुमार मरकाम बने चिकित्सा अधिकारी

अथक प्रयास करने के बाद मनोज कुमार मरकाम बने चिकित्सा अधिकारी

बृजेश कुमार सोनभद्र रिपोर्टर विण्ढमगज थाना क्षेत्र के घिवही निवासी डा मनोज मरकाम पुत्र भीम सिंह का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा चिकित्सा अधिकारी के पद में चयन हुआl दूद्धी ब्लाक घिवही के मूल निवासी मनोज कुमार मरकाम बचपन से पढ़ने में मेधावी छात्र थे डा मनोज मरकाम की प्रारम्भिक शिक्षा हाई से इंटर मीडियट की शिक्षा जेम्स मिशन स्कूल केवाल से किया तद पश्चात बीएससी भाउराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दूधी से करते हुए मेडिकल की तैयारी करते हुए अपने दूसरे प्रयास में ही 2014में सीपीएमटी कवाली फाइट करते हुए राजकीय मेडिकल कालेज आगरा यूनिवार्सी से बी एच एम एस प्रवेश लिया और इंटरशिप सप्रू तेज बहादुर हॉस्पिटल प्रयागराज से 5.1/2 साल की डाक्टर की डिग्री 2020 में प्राप्त कर तदपश्चात 5 साल से अपने निजी क्षेत्र में किलनिक में सेवा देते रहे अपने चयन का पिता और माता सरोज त्रिपाठी और नाना रामप्रसाद पाण्डेय और अपने गुरुजनो एवं शुभचिंतको को दिया l उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत और लगन हो तो किसी भी सफलता प्राप्त किया जा सकता है और शासन जहां भी तैनात करेगा ईमानदारी और लगन से अपना सेवा देंगें मनोज मरकाम के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है साथ मित्र और रिस्तेदार बधाई देने घर पहुंच रहे हैविण्ढमगज थाना क्षेत्र के घिवही निवासी डा मनोज मरकाम पुत्र भीम सिंह का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा चिकित्सा अधिकारी के पद में चयन हुआl दूद्धी ब्लाक घिवही के मूल निवासी मनोज कुमार मरकाम बचपन से पढ़ने में मेधावी छात्र थे डा मनोज मरकाम की प्रारम्भिक शिक्षा हाई से इंटर मीडियट की शिक्षा जेम्स मिशन स्कूल केवाल से किया तद पश्चात बीएससी भाउराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दूधी से करते हुए मेडिकल की तैयारी करते हुए अपने दूसरे प्रयास में ही 2014में सीपीएमटी कवाली फाइट करते हुए राजकीय मेडिकल कालेज आगरा यूनिवार्सी से बी एच एम एस प्रवेश लिया और इंटरशिप सप्रू तेज बहादुर हॉस्पिटल प्रयागराज से 5.1/2 साल की डाक्टर की डिग्री 2020 में प्राप्त कर तदपश्चात 5 साल से अपने निजी क्षेत्र में किलनिक में सेवा देते रहे अपने चयन का पिता और माता सरोज त्रिपाठी और नाना रामप्रसाद पाण्डेय और अपने गुरुजनो एवं शुभचिंतको को दिया l उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत और लगन हो तो किसी भी सफलता प्राप्त किया जा सकता है और शासन जहां भी तैनात करेगा ईमानदारी और लगन से अपना सेवा देंगें मनोज मरकाम के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है साथ मित्र और रिस्तेदार बधाई देने घर पहुंच रहे है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!