
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी- की जनता के साथ नगर निगम ने किया विश्वासघात घंटाघर से चांडक चौक की आरसीसी सडक निर्माण का जुमला देकर किया डामलीकरण की सडक का निर्माण
यह वास्तव में जनता के साथ धोखा है। यदि नगर निगम ने घंटाघर से चांडक चौक तक आरसीसी सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन उसके बजाय केवल डामरीकरण कर दिया, तो यह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता घंटाघर से चांडक चौक की सडक का मुद्दा अब राजनीतीक मुद्दा बन गया है आप देख सकते है की घंटाघर से चांडक चौक के सडक चौड़ीकरण मे केवल गरीब लोगो के ही मकान तोड़े गए हैं औऱ साईं मंदिर को तोड़ दिया गया है जबकि रसूखदारो के मकान तोड़ने में नगर निगम के पसीने छूट गए हैं क्योकी रसूखदारो के ऊपर शहर के जन प्रतिनिधियों का हाँथ है
आरसीसी सड़कें अधिक टिकाऊ और मजबूत होती हैं, जबकि डामरीकृत सड़कें अपेक्षाकृत कम समय में खराब हो सकती हैं। ऐसे में प्रशासन को जवाबदेह ठहराना जरूरी है। जनता और जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए ताकि नगर निगम से सही और टिकाऊ सड़क निर्माण का काम करवाया जा सके।
कटनी की जनता डामलिकरण वाली सडक को लेकर रोष व्यक्त ना करें इसलिए कटनी जनता को आश्वाशन दे दिया गया की नवरात्री आने वाली हैं इसलिए जल्दी सडक निर्माण करना था ताकि जालपा देवी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु को अशुविधा ना हो