उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना में शादी के समारोह से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे युवक की बाइक ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक चालक रोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां व बेटी गंभीर घायल हो गई।जानकारी के अनुसार बागपत जनपद के गांव खामपुर लुहारी निवासी रोहित (28) पुत्र देशपाल अपनी मां रीता (42) व अपनी चार साल की बेटी गुडिय़ा के साथ शादी के समारोह में शामिल होने के लिए बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव गोयला आया था। शाम करीब चार बजे बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव वापस लौट रहे थेबुढ़ाना-खतौली मार्ग पर अलीपुर अटेरना गांव के पास तेजी से आए ईंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने के कारण रोहित की मौके पर मौत हो गई। मृतक की मां रीता व बेटी गुडिया गंभीर घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लियागम्भीर अवस्था में मां व पोती को सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रिश्तेदार व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!