ताज़ा ख़बरें

*आशापुरा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व 30 मार्च से*     

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*आशापुरा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व 30 मार्च से*

खंडवा।। रमा कालोनी रोड सिंधी कालोनी स्थित आशापुरा माता मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर प्रमुख लालू बाबा जी के सानिध्य में चैत्र नवरात्र पर्व घटस्थापना के साथ बड़ी श्रद्धापूर्वक रविवार 30 मार्च से रविवार 6 अप्रैल तक मनाए जाने का निर्णय समिति की बैठक में हुआ। पर्व के दौरान नौं दिनों तक अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही मां भगवती जागरण के साथ विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व की शुरूआत 30 मार्च प्रात: 10 बजे घटस्थापना के साथ होगी। बुधवार 2 अप्रैल के पावन अवसर पर रात्रि 10 बजे से पदमनगर की प्रसिद्ध जागरण समिति सोनी म्युज़िकल पार्टी के संजय सोनी, विजय सोनी एवं साथी कलाकारों द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण भक्तिमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों के मध्य होगा। रविवार 6 अप्रैल को कालरात्रि महाष्टमी के दौरान महाकाली की पूजा आराधना होगी। रामनवमी 6 अप्रैल को प्रात: 9 बजे हवन-यज्ञ संपन्न होगा। तत्पश्चात कन्या भोज एवं विशाल भंडारा आयोजित होगा। शाम को नगर स्थित पवित्र दूध तलाई जलाशय पर घट विसर्जन किया जायेगा। मंदिर में संपन्न हुई बैठक के दौरान मंदिर समिति के नवीन गंगवानी, ताराचंद कृपलानी, भानु गंगवानी, राजू गुप्ता, विशाल साहनी, भरत गंगवानी, किशनचंद विशनानी, हरीश मलानी, मुकेश, सोनू मेठवानी, कालू, निर्मल मंगवानी, डाम नावानी, मंदिर समिति अनेक सदस्य, माता बहनों के साथ श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!