ताज़ा ख़बरें

आज सहायक मण्डल अभियंता हेड क्वार्टर झांसी के साथ ब्रांच नंबर,3 ने की मीटिंग*

आज सहायक मण्डल अभियंता हेड क्वार्टर झांसी के साथ ब्रांच नंबर,3 ने की मीटिंग*

झांसी :- आज दिनांक 26.03.2025 को सहायक मण्डल अभियंता (हेड क्वार्टर झांसी), के साथ ब्रांच नंबर,3 के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने मीटिंग कर ट्रैक मैंन साथियों की समस्याओं का समाधान कराया गया !
तत्पश्चात् शाखा नंबर 3, में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की प्रबंध समिति की बैठक की गई ,
मीटिंग के दौरान जिला ब्यूरो चीफ त्रिलोक न्यूज मनीष दुबे झांसी एवं साथ में सुनील पुरोहित झांसी मण्डल मीडिया प्रभारी का शाखा में मण्डल मंत्री अमर सिंह यादव के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया !
शाखा सचिव कामरेड एस.के द्विवेदी के द्वारा सभा का संचालन किया गया, तथा शाखा अध्यक्ष कामरेड रामप्रकाश के द्वारा सभा की अध्यक्षता की गई !
सभा के दौरान शाखा में उपस्थित,
का. शकील अहमद कार्यकारी अध्यक्ष,का. अरविंद्र यादव उपाध्यक्ष, जितेंद्र चक्रव्रती उपाध्यक्ष,प्रवेश कुमार सिंह संयुक्त सचिव,गगन यादव सहायक सचिव, शैलेन्द्र सिंह यादव कोषाध्यक्ष, सेंट्रल कमेटी वर्किंग मेंबर कालूराम कुशवाहा,एवं यूथ विंग सेक्रेटरी सर्वेश कुमार, ई.सी.सी सोसाइटी डेलीगेट पवन साहू,एवं शाखा के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे !!

मनीष दुबे झांसी ब्यूरो _+917379288154

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!