कटनीमध्यप्रदेश

बिलहरी पुलिस ने शराब के नशे में आटो चला रहे चालक पर की कार्यवाही, न्यायालय द्वारा 10,500 रुपए के जुर्माने से किया गया दण्डित

बिलहरी पुलिस ने शराब के नशे में आटो चला रहे चालक पर की कार्यवाही, न्यायालय द्वारा 10,500 रुपए के जुर्माने से किया गया दण्डित

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी – पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी बिलहरी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही की।

*घटना का विवरणः*- 23 मार्च 2025 की शाम करीब 6:00 बजे चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय हमराही स्टाफ के साथ ईलाका में गश्त कर रहे थे इसी दौरान चौकी बिलहरी अंतर्गत बिलहरी चौधरी मोहल्ला रोड पर आटो क्रमांक MP21ZE1288 का चालक लहराते हुए वाहन लेकर चले आ रहा था जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन चालक इतना शराब के नशे में था कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत व हिकमत अमली से वाहन को रोक पाई और चेक करने पर वाहन चालक भीम सेन चौधरी पिता रामकरण चौधरी उम्र 25 साल निवासी चौधरी मोहल्ला बिलहरी का बहुत नशे में पाया गया जिसका तत्काल पुलिस ने जिला चिकित्सालय कटनी से मुलाहिजा कराया जिसमे चिकित्सक व्दारा भी चालक को नशे में होने की पुष्टि किये जिस पर पुलिस ने धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आटो को जप्त कर लिया एवं चालक के विरूद्ध इस्तगाशा क्रं0 547/25 माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय व्दारा 10,500 रूपये का अर्थदण्ड चालक के विरूद्ध अधिरोपित किया गया।

*सराहनीय भूमिका*- उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय,सउनि राम सिंह,आरक्षक विकास कुमार, संदीप भलावी, लव कुमार उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!