ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

दिगंबर जैन मंदिर में 1008 आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया

संध्या में भगवान को पालने में झुलाया गया एवं 48 दीपकों से महा आरती की गई 

 

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

झाबुआ नगर के नेहरू मार्ग पर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 23 मार्च 2025 चैत्र कृष्ण नवमी को श्री 1008 आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,

इस जन्म कल्याणम महोत्सव के उपलक्ष में श्रावकों द्वारा प्रातः कालीन बेला में श्री जी का अभिषेक शांति धारा की गई। इसके पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से पूजन कर धर्म की प्रभावना की।

तीर्थंकर भव्य जीवों के कल्याण के लिए इस धरती पर अवतरित होते हैं इसलिए भगवान का जन्म कल्याणक मनाया जाता है,

श्री 1008 आदिनाथ भगवान ने धरती पर लोगों को असी, ओमसी ,कृषि,वाणिज्य,शिल्प और विज्ञान छह कर्मों का उपदेश देकर जीवन यापन की कला सिखाई।

संध्या काल में सभी समाज जन द्वारा सामूहिक भक्तामर पाठ, 48 दीपक जलाकर महा आरती की गई इसके पश्चात भगवान श्री आदिनाथ को पालने में झूलने का कार्यक्रम किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!