ताज़ा ख़बरें

संस्कार शिविर में उत्साह के साथ समाज के बच्चे भाग लेकर सीख रहे हैं धर्म की शिक्षा,

धर्म अध्ययन से प्रशिक्षित चारों दिदीया बच्चों के साथ बड़ों को भी कर रही है धर्म से संस्कारित,

संस्कार शिविर में उत्साह के साथ समाज के बच्चे भाग लेकर सीख रहे हैं धर्म की शिक्षा,

धर्म अध्ययन से प्रशिक्षित चारों दिदीया बच्चों के साथ बड़ों को भी कर रही है धर्म से संस्कारित,

खंडवा।। दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी पंचायत ट्रस्ट मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज के बच्चों को धर्म एवं संस्कृति की शिक्षा प्रदान करने के लिए बाल संस्कार शिक्षण एवं श्रावक श्राविका तत्व ज्ञान शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला में धार्मिक उत्साहपूर्वक चल रहा है, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि हमारे बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ आज की आवश्यकता अनुसार धर्म और संस्कृति के संस्कारों की भी आवश्यकता है, उसको लेकर यह शिविर आयोजित है, प्रातः प्रातः काल की बेला में जहां समाज के बच्चे धर्म की शिक्षा के साथ देव दर्शन, भगवान का अभिषेक, पूजन की विधि सीख रहे हैं, वही दोपहर में राजस्थान सांगानेर से पधारी गरिमा, साक्षी, आयुषी, देवांसी, प्रशिक्षित दिदीयो द्वारा समाज समाज के पूर्व से महिलाओं को भी धर्म की शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है, रविवार को शिविर में गरिमा दीदी ने प्रवचन के माध्यम से बच्चों को बताया कि हमारे द्वारा किए गए पूर्व भव में अच्छे कर्म को लेकर हमें मानव जीवन प्राप्त हुआ है, मानव जीवन के साथ ही तप,त्याग और तपस्या के जैन कुल में हमारा जन्म हुआ है,इसे सार्थक करने के लिए हमें धर्म और संस्कृति से संस्कारित होना पड़ेगा, मोबाइल का उपयोग सिर्फ हम शिक्षा के लिए कर सकते हैं, बाकी समय मोबाइल से दूर रहे, दिन भर मोबाइल के उपयोग से हमारे जीवन में भटकाव की स्थिति बनती है, सचिव सुनील जैन ने बताया कि रविवार को धर्मतीर्थाधीनाथ १००८ श्री आदिनाथ भगवान् की जन्म व तप कल्याणक के उपलक्ष्य में श्री आदिनाथ जिनेंद्र की पूजा अर्चना की गई एवं श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई, समाज की महिलाओं को दोपहर मे दिदीयो द्वारा बताया गया कि हमें अपने जीवन की महता को कैसे समझना है और हमारे जीवन का सदुपयोग कैसे करें इसको लेकर ग्रन्थदीराज श्री रत्नकरन श्रावकाचार स्वाध्याय पाठ पढ़ाया गया। सुनील जैन ने बताया कि आयोजित शिविर में समाज के बच्चे उत्साह से भाग लेकर धर्म की बातों का अध्ययन कर रहे हैं, वहीं बड़े भी दिदीयो के प्रवचनों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, शिविर में समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, सचिव सुनील जैन, प्रीति लोहाडीया,माला गदिया, वर्षा सेठी, मनीष जैन, पंकज सेठी, भरत छाबड़ा, शिल्पा गंगवाल,टीना छाबड़ा, अर्पिता रावका,रोहन सेठी प्रतिदिन सहयोगी बनकर कार्य कर रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!