बिहार

बाईक सवार तीन युवकों को डंफर ने कुचला, दो की मौत

बाईक सवार तीन युवकों को डंफर ने कुचला, दो की मौत

समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एस एच 88 के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के महादेव चौक के पास एक अनियंत्रित डंफर ने बाईक सवार तीन युवक को कुचल दिया। इस घटना में बाईक चला रहे अमन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राजीव कुमार की मौत अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। वही गंभीर रूप से घायल अजय कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे, स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया। इतना ही नहीं लोग वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग भी कर रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम, दारोगा रंजीत कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सहित पुलिस बल ने स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से आक्रोशित लोगों को घंटों प्रयास के बाद समझा बुझाकर और बीडीओ के द्वारा दी गई सहायता राशि दिलाने के बाद करीब चार घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना को लेकर बताया जा रहा था कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी जागो महतो के पुत्र मृतक अमन कुमार (24) अपनी अपाची बाइक से गांव के विश्वनी महतो के पुत्र मृतक राजीव कुमार (23) और घायल कुशेश्वर राय के पुत्र राज मिस्त्री अजय कुमार (30) के साथ दलसिंहसराय की ओर से गांव की ओर लौट रहा था। इस दौरान एक विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर चार घंटे बाद सड़क जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्म के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस डंफर को जब्त कर थाने ले गई। इधर मृतक दोनों के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था। दोनों की शादी नहीं हुई थी। मां से लेकर भाई बहन अपने अपने भाई के शव के पास विलाप कर रही थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!