
करंट लगने से छात्र की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
समस्तीपुर करंट लगने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव का बताया गया है। मृतक की पहचान गांव के दीपक दास के 9 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक गांव के ही एक निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में मृतक किशोर के चाचा रुपेश कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम परिवार के लोग गर्मी की वजह से दरवाजे पर बैठे थे। उनका भतीजा किशन परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर में मोबाइल पर कुछ देख रहा था। इसी दौरान घर के अंदर से चीखने की आवाज आई। जिसके बाद परिवार के लोग घर के अंदर पहुंचे तो किशन बिजली के बोर्ड से सटा हुआ था। यह देख कर लोगों ने पहले मेन स्विच से लाइन काटा, फिर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
दिया है।