बिहार

हाईवा की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र घायल

हाईवा की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र घायल

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मटीऔर गांव में हाईवा की चपेट में आने से पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान मटिऔर गांव निवासी स्व भोला सिंह के 70 वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह एवं मृतक के 35 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रुप में की गयी है। हाईवा निर्माणाधीन ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन में कार्यरत है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिता – पुत्र गंगा स्नान कर बाइक से घर लौट रहे थे। ज्योंही निर्माणाधीन ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन बेस कैम्प के निकट पहुंचे तभी एक हाईवा तेज गति से पीछे की तरफ आ रहा था। बाईक चालक राजीव हार्न बजाया लेकिन हाईवा पिता-पुत्र को कुचल दिया। जब लोगों ने शोर मचाया तो चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया। आनन – फानन में लोगों ने पिता- पुत्र को इलाज के लिए मोहीउद्दीननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाने के क्रम में नरेन्द्र सिंह की मौत हो गयी, जबकि राजीव कुमार जीवन बचाने की जद्दोजहद किया जा रहा है। आक्रोशित लोगों व परिजनों ने नरेन्द्र सिंह की शव को निर्माणाधीन ताजपुर- बख्तियारपुर फोरलेन के बेस कैम्प के निकट रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। लोगों ने यह भी बताया कि निर्माणाधीन ताजपुर – बख्तियारपुर फोरलेन में कार्यरत अधिकांश वाहनों के चालक नाबालिग है। इस पर प्रशासन और निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन के कर्मी ध्यान नहीं देते है। जिस कारण बार- बार ऐसी घटना होती है। सूचना पर पहुंचे मोहनपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, हालांकि कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!