
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नवनिर्मित उप तहसील भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर का किया निरीक्षण
डिंडौरी : 26 मार्च, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को नवनिर्मित भवन उप तहसील अमरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की दीवार, खिड़कियां, फर्नीचर, दरवाजे आदि का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भवन निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने और भवन को गुणवत्तापूर्ण दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर श्री लोकेश नारनोरे, नायब तहसीलदार अमरपुर श्री सुंदरलाल यादव डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री बी.एल. भलावी, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. श्री दीपसिंह आर्मो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम सिंगौर, कृषि उप संचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टर कक्ष, ओपीडी कक्ष, पुरूष वार्ड, प्रसूति वार्ड एवं लेवर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त स्टाफ नर्श और डॉक्टरों को निर्धारित समय में स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई वितरण पंजी, मरीजों की संख्या, उपस्थिति पंजी आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्वास्थ्य केन्द्र में उचित उपचार और दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में समस्त स्टॉफ को निर्देशित किए।
