खरगोनमध्यप्रदेश

सनावद – आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।

सनावद - धीरज सगोरे पत्रकार

आगामी दिनों में हिंदू, मुस्लिम व जैन समाज के पर्व व धार्मिक अवसर आने वाले हैं। इन को लेकर पुलिस शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैठको के माध्यम से लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने को लेकर चर्चा कर रही है। बुधवार शाम को थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में एएसपी शकुंतला रूहल ने कहा सभी त्योहार व पर्व अपनी-अपनी परंपरा के साथ मनाएं। व्यर्थ में किसी तरह का विवाद या नगर में अशांति ना फैलाएं। नगर में मुस्लिम समाज का ईद, हिंदू समाज का गणगौर, श्रीरामनवमी व जैन समाज का महावीर जयंती का पर्व आने वाला है। यह पर्व सभी अपनी परंपराओं के अनुसार होते हैं। गत वर्षों की तरह इन आयोजनों को भी संपन्न करें। न्यायालय के निर्देश के बाद विस्तारक यंत्रों को लेकर गाइड लाइन जारी की गई है। इसलिए कोई भी डीजे या अन्य साउंड सिस्टम ना लगाए। आयोजन में व्यवधान ना उत्पन्न हो इसलिए दो स्पीकर से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं लगाएं। प्रमुख आयोजन स्थल पर नगर पालिका द्वारा स्वच्छता व प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी धार्मिक आयोजन कि उसकी परंपरा होती है। उन परंपरा के अनुसार के आयोजन होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण श्रीराम नवमी पर निकलने वाले चल समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर इंतजाम किए जाएंगे। गत वर्ष की तरह आयोजन करें। प्रशासन व पुलिस आयोजन में आपके सहयोगी के रूप में खड़ी हुई है। लेकिन किसी तरह से शासन प्रशासन के नियमों की अनदेखी करने पर आयोजक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने बताया नगर में होने वाले आयोजनों के लिए स्थानीय प्रशासन व अनुविभागीय अधिकारी से आयोजन की अनुमति लेना होगी। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न करें। गणगौर का पर्व महिलाओं से जुड़ा हुआ पर्व है। इसलिए इन स्थानों पर नगर सुरक्षा समिति की युवतियां व महिला सदस्यों को अधिक से अधिक दायित्व देखकर वहां पर व्यवस्थाओं में लगाएं। इस दौरान अधिकारियों ने सदस्यों की बातों को सुना और आयोजन के दौरान किए जाने वाले इंतजाम के भी किए जाने की बात कही। बैठक में एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार मुकेश मचार, थाना प्रभारी आरएस ठाकुर, नपा सीएमओ राजेंद्र मिश्रा, इंदर बिरला आदि मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!