अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस पर आदर्श ग्राम पंचायत कोदला जागीर में जल संवर्धन की शपथ दिलाई
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विजय शर्मा और ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन में संचालित नवांकुर संस्था द्वारा 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत कोदला जागीर में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान जल बचाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान हो इसको लेकर ग्रामीण से चर्चा की गई। कार्यक्रम में परामर्शदाता अर्पित जायसवाल ने जल संवर्धन के संकल्प के साथ शपथ दिलाई। साथ ही परामर्शदाता भागीरथ मुजाल्दे द्वारा जल ही जीवन है इसका महत्व बताते हुए कहा कि हमें अपने-अपने घर का निकासी पानी को व्यर्थ ना बहाएं। इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच जगन्नाथ चौहान, नवांकुर अध्यक्ष सुनीता चौहान, सचिव अलका बारे, पुजा मुजाल्दे, गोविंद चौहान, साऊ बारे, विजय दागोडे, आत्माराम वारिया उपस्थित थे।