कटनीमध्यप्रदेश

हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की एनएसक्यूएफ ऑल एवं 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्नन हीं बना नकल का कोई भी प्रकरण

हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की एनएसक्यूएफ ऑल एवं 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्नन हीं बना नकल का कोई भी प्रकरण

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

कटनी-  – हायर सेकेण्डरी की कक्षा 12वीं की एनएसक्यूएफ ऑल एवं हाई स्कूल परीक्षा 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा जिले के 97 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई। शुक्रवार 21 मार्च को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हायर सेकेण्डरी एनएसक्यूएफ ऑल विषय की परीक्षा में कुल दर्ज 1152 परीक्षार्थियों में से 1142 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं जिले के 97 परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल दर्ज 15204 परीक्षार्थियों में से 15204 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 333 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

 

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए गठित निरीक्षण दलों का परीक्षा केन्द्रों के लिए गठन किया गया। वहीं परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा प्रश्न पत्र थाने से निकालने एवं परीक्षा केंद्रों तक ले जाने व परीक्षा केंद्र में मोबाइल एप के माध्यम से किए जाने वाले कार्य की मॉनिटरिंग की गई व समय पर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत निर्धारित प्रारूप में जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को भेजने के निर्देश दिए गए।

 

जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भदौरा, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बसाडी, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गणेशपुर, एवं विलायतकला का निरीक्षण किया गया। वहीं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के दौरान सहायक संचालक राजेश अग्रहरि, एडीपीसी अभय जैन एवं प्राचार्य आलोक पाठक के दल द्वारा परीक्षा केन्द्र बरही, कन्या शाला बरही, पिपरिया कला, कुठिया महंगवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कुठिया महंगवा के निरीक्षण के दौरान एक पर्यवेक्षक द्वारा लापरवाही बरतने पर परीक्षा कार्य से पृथक किये जाने एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करनें के निर्देश दिए गए।

 

आयोजित परीक्षा में नकल का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मंडल के निर्देशानुसार उचित एवं व्यवस्थित पाई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात पाया गया। परीक्षा केन्द्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होने के फल स्वरूप बाह्य भीड़ एवं असामाजिक तत्वों की भीड नही दिखाई दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!