निमाड़ी गीतों व लोक संगीत के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मप्र राज्य आनंद संस्थान व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी श्री आरएन शर्मा के नेतृत्व में 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस स्थानीय लोक संगीत व निमाड़ी गीतों के साथ आनंदको व आनंद क्लब सदस्यों ने अलग अलग जगह मनाया। जिला समन्वयक श्री केबी मंसारे ने बताया कि संस्थान के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया गया है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया के सारे लोग खुशहाल जीवन जीएं और आनंद की अनुभूति महसूस करें।
इसी भाव से अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस सेगांव विकासखण्ड और भीकनगाव भीकनगांव विकासखण्ड में रंग पंचमी पर रंगों की बहार अमन चैन, स्नेह भाव और सभी के चेहरों पर मुस्कान हो व्यक्ति स्वयं अनुभव करें। इस अवसर पर रमेश चक्रवर्ती, जगदीश, गणेश, मुकेश पटेल, हरिओम यादव, महेन्द्र राठौर, जगदीश यादव, राकेश यादव, जितेन्द्र सोहनी, पप्पू यादव, विनोद गोयल, दीपक गुप्ता का सहयोग रहा।