

महानगर पालिका में प्रशासकीय राज चालू है इस पर पूरे राज्य सरकार का नियंत्रण है।महानगर पालिका में कोई भी लोक प्रतिनिधि ना होने के वजह से प्रशासन में आम जनता की कोई सुनवाई ना से ठाणे की जनता में तीव्र नाराजगी बनी हुई है। नागरिकों को खड्डा मुक्त रस्ते,पीने का पानी,घन कचरा निवारण जैसी मूल भूत सुविधा मिलने की समस्या से वंचित रहना पड़ रहा है ।
ठाणे महानगर पालिका को बनकर 33 साल हो गए बाबजूद खुद का कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं हैl
पिछले दिनों c p talav में डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई थी। उस वक्त वहां के आसपास की जनता में डर और भय बन गया था । वहां के नागरिकों को तीव्र दुर्गंध और बीमारी फैलाने वाले जैसे घटना से रोज जूझना पड़ रहा है ।ठाणे शहर में भी जगह जगह कचरों का जमावड़ा पड़ा हुआ है ।जिसके कारण आज ठाणे शहर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण , महाराष्ट्र प्रदेश जनरल सेक्रेट्री चंद्रकांत पाटिल ,सचिव संतोष केनी के नेतृत्व में टीएमसी मुख्यालय के सामने ढोल ताशा बजकर अनोखा निषेध आंदोलन किया गया ।उस वक्त ठाणे कांग्रेस प्रवक्ता राहुल पिंगले, महिला अध्यक्षा स्मिता वैती शिल्पा सोनवाने ,गिरीश घरात ,सेवादल अध्यक्ष रवि कोली बाबू यादव थाने कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल अध्यक्ष अंजनी सिंग, यूथ अध्यक्ष आशीष गिरी ,विनीत तिवारी व हजारों की संख्या ने कांग्रेस कार्यकर्ता ठाणे की जनता आंदोलन में शामिल थे। ठाणे शहर कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना की यह के उपमुख्य मंत्री ,नगर विकास मंत्री का अपना गृह नगर विधान सभा क्षेत्र भी हैं। विगत कही 30 वर्षों से सत्ता पक्ष ही सत्ता टीएमसी में है।इसके बाद भी जनता की ऐसी दशा बनी हुए है।
