राजस्थान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चोमहला द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर पक्षियों के लिए परिण्डे बाँधे गए।

चौमहला :-
चोमहला नगर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चोमहला द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर पक्षियों के लिए परिण्डे बाँधे गए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाहक रितेश निगम ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष में सुजलाम सुफलाम अभियान के अंतर्गत चोमेला खंड में सौ गांव में अक्षय तृतीया से सार्वजनिक स्थान, मंदिरों, विद्यालय एवं बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए शेष स्थान पर आगामी दिनों में परिंडे बांधे जाएंगे समय-समय पर इन परिंदों में जल भरने की जिम्मेदारी भी शाखा की टोलियो की रहेगी।

संघ के महा अभियान के अंतर्गत नगर में अलग-अलग जगह परिंडे बांधे गए जिसमें रितेश निगम रामावतार गौतम अभिषेक तिवारी जगदीश सोनी रोशन परमार अशोक सोनी श्याम तिवारी अक्षत तिवारी यश राठौड़ राज्यवर्धन राठौर दिनेश कारपेंटर ऋषिराज वर्मा आदित्य तन्मय गौतम स्वपनिल देवा कृष्णा आलोक सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!