
अमित कुमार/संवाददाता बस्ती:भारतीय अटल सेवा के अध्यक्ष नाथशिष्य नीरज झा जी ने बताया कि माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के विचारों से प्रेरणा लेकर भारतीय अटल सेवा संगठन की नींव स्थापित की जो आज निरंतर संगठन प्रगति कर रहा है उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में जिला अध्यक्ष नियक्त किए गए हैं/ समाज में किसी भी प्रकार की समस्या होती है हम उसे अपने प्रयासों द्वारा उस समस्या को हल करते है ,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित पाण्डेय द्वारा संगठन के प्रति बेहद लगाव रहा जो आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भारतीय अटल सेवा के नाम से लोग वाकिफ है ,सभी मीडिया प्रेस का काफी सहयोग रहा है सभी को दिल से आभार प्रकट करता हु , भारतीय अटल सेवा समाज में सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर्य रहेगा.