कटनीमध्यप्रदेश

सौतेली मां ने 7वर्ष की बच्ची के गले में रश्शी कश्कर घर के अंदर की हत्या

सौतेली मां ने 7वर्ष की बच्ची के गले में रश्शी कश्कर घर के अंदर की हत्या

 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

 

 

कटनी – बरही थाना खितौली पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम हदरहटा के उटिन टोला में सौतेली मां ने 7वर्ष की बच्ची को घर के अंदर गले में रस्सी कसकर हत्या कर दी परिजनों बच्ची के पिता पंकज कुशवाहा ने सीधा आरोप लगाया है की मेरी बच्ची की हत्या मेरी पत्नी ने किया है सौतेली मां नंदनी कुशवाहा ने पुलिस के सामने काबुल किया है की मेरे 1वर्ष के छोटे बच्चे को खिलाते समय नीचे गिरा दी थी बच्चा जोर-जोर से रोने लगा मैं दौड़ी गुस्से में आकर इसलिए मैंने रस्सी बच्ची के गले में कसकर हत्या कर दी और रस्सी को जलाकर बाड़ीके घुरबा में गड़ दी थी पुलिस ने रस्सी को जब्त किया है आरोपी महिला के खिलाफ 302के तहत मर्ग कायम कर लिया गया है आरोपी महिला पुलिस हिरासत में है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!