उज्जैनमध्यप्रदेश

उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज़

🎯होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से भारत में मनाया जाता हैं। इसी के चलते योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन के छोटे छोटे मल्लखंभ खिलाड़ीयो द्वारा होली उत्सव मलखंब पर पिरामिड बनाकर व गुलाल लगाकर मनाया गया।इस अवसर पर मध्य प्रदेश मलखंब एसोसिएशन अध्यक्ष सोनू गेहलोत,उज्जैन जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी,संस्था के सचिव व कोच संतोष सोलंकी संस्था, उपाध्यक्ष सपना माली, गजेंद्र परमार विकास,रघुवंशी सुरेंद्र पाल,राकेश देवड़ा,अशोक बोके, शिव तिवारी,दीपक बारेठ, विराट सिंह पंवार, खुशी जायसवाल, वैष्णवी बारोड़, व संस्था के बच्चे मौजूद रहे व होली का उत्सव मनाया,,,

🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन,,,*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!