
मुजफ्फरनगर। मायके में आकर आरोपी पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।गांव बझेडी निवासी मुस्तकीम ने अपनी बेटी की शादी सरवट निवासी समीर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद उसकी बेटी को लगातार परेशान कर तीन तलाक की धमकी देकर मारपीट करता था। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की। उसके बाद दामाद सऊदी अरब चला गया। कुछ दिन पहले वह वापस लौटकर आया है।फिलहाल उसकी बेटी मायके में रह रही थी। आरोप है कि दामाद उसके घर पर आया और बेटी को तीन तलाक बोलकर चला गया। विरोध में आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। थाना सिविल लाइन में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।