उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में बारात पर हमला,कार भी तोड़ी, कई बाराती घायल, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर में बारात पर हमला,कार भी तोड़ी, कई बाराती घायल, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

  1. जानसठ। कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी नरेश सैनी पुत्र पुरण सैनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पीडि़त की लडकी की बारात की घुड़चढ़ी के समय कस्बे के ही पंकज उर्फ काला पुत्र अशोक, काला पुत्र दलीप, काला पुत्र फतेह, इमरान पुत्र वजीर, जावेद घेवता, अल्लामेहर निवासी मौ. हुसैनपुरा कस्बा जानसठ ने बारातियों के साथ गाली-गलोच की तथा मारपीट की, जिससे कई बाराती घायल हो गये तथा बारातियों की कार पर लाठी डन्डो से वार कर कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।उपरोक्त सभी लोगो ने एक राय होकर पीडि़त पर और बारातियों पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पीडि़त ने हाथ जोडकर बामुश्किल इन लोगों को रोका, ये लोग गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गएपुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी जावेद पुत्र निसार नि. मौ. नई आबादी कस्बा व थाना खतौली हाल निवासी मौ. हुसैनपुरा कस्बा व थाना जानसठ व जीशान उर्फ काला पुत्र फतेह व साकिर उर्फ काला पुत्र दलीप निवासीगण मौ. हुसैनपुरा कस्बा व थाना जानसठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!