
*लीनेस क्लब खंडवा ग्रेटर ने राधा संग होली खेलते फाग उत्सव पर्व मनाया-तानिया खेटपाल*
*”रंगभरी एकादशी को मनाया गया फाग उत्सव”
खंडवा।। ऑल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक चेअर पर्सन तान्या खेटपाल के निवास स्थान पर रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर स्थानीय” चंद्रसखी महिला मंडल” एवं “श्री झूलेलाल महिला भजन मंडली “के द्वारा श्री कृष्ण तथा श्री झूलेलाल जी के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई और आपस में सभी को रंग गुलाल लगा कर होली की शुभ कामनाएं एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम में भजनों पर सभी ने उत्साह पूर्वक झूमते हुए ब्रिज एवं वृन्दावन जैसा आनंद अनुभव किया। अंत में फरियाल प्रसादी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शैलजा खेड़े, नंदिनी गुप्ता, शीतल गुप्ता, ममता परिहार, करुणा सुमन गुप्ता ज्योति बोले माया लाड, पिंकी लाड, रानी खेमानी, माया लालवानी, मेहक नावानी, सोना आसवानी, नेहा दुल्हानी, नेहा मालानी, रजनी बजाज, नीलम बजाज मातृशक्ति शामिल हुई। आरती गाकर झूमते गाते कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
 
 
 












