
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*सद्भावना मंच व्दाराअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया वृद्ध माताओं का सम्मान*
खंडवा।। मालीकुआ स्थित सद्भावना मंच व्दारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंच सदस्यों की मौजूदगी नगर स्थित श्री दादाजी वृद्धाश्रम में वृद्ध माताओं का सम्मान मंच संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा ईश्वर से सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने की कामना के साथ दुपट्टा, फल भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि दुनिया भर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है। हर साल महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में उन्हें सामान्य अधिकार दिलाने के मकसद से यह दिन 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन उनकी मेहनत, समर्पण, संघर्ष और सम्मान का प्रतीक है। एक महिला को अपने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। बावजूद इसके हर मुश्किलों को पार कर वह अपनी सभी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाती हैं। धन्य हैं ऐसी मातृशक्ति जिनके आशिर्वाद से दुनिया कृतज्ञ है मेरा प्रणाम। इस दौरान पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, डा. आशाराम पटेल, राधेश्याम शाक्य, निर्मल मंगवानी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, राजेश पोरपंथ, नारायण फरकले, एनके दवे, ओम पिल्ले, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थें।