
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
पंधाना में सफल सामूहिक विवाह, राज्यपाल के पत्र में विधायक छाया मोरे के प्रयासों की सराहना,
शुक्रवार आयोजित सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री श्री यादव भी वर्चुअल शामिल हुए थे दी थी बधाई, शुभकामना
खंडवा/पंधाना ।।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पंधाना में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का सफल आयोजन किया गया। शुक्रवार को पंधाना में क्षेत्र की विधायक का छाया मोर एवं जिला एवं जनपद पंचायत के माध्यम से सामाजिक समरसता की मिसाल कायम करते हुए 1158 कन्याओं का जिसमें मुस्लिम कन्याए भी शामिल थी विवाह और निकाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित सामूहिक विवाह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं वर्चुअल शामिल हुए और वर वधु के साथ आयोजनकर्ताओ को शुभकामनाएं दी, सामाजिक समरसता के सामूहिक विवाह पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विधायक छाया मोरे को पत्र लिखकर शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन को सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने विधायक छाया मोरे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को कुरीतियों से मुक्त करने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग देने का प्रभावी माध्यम हैं। राज्यपाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि सामूहिक विवाह समारोह एक आदर्श परंपरा है, जो दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने और समाज में सहयोग व समानता की भावना को मजबूत करने में सहायक है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विधायक छाया मोरे और उनकी टीम की सराहना की।
,,विधायक छाया मोरे का समर्पण बना आयोजन की सफलता की कुंजी,,
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के पीछे विधायक छाया मोरे के अथक प्रयास और दूरदृष्टि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों और नागरिकों का समन्वय हुआ, जिससे यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। विधायक छाया मोरे ने कहा, “राज्यपाल महोदय का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस आयोजन को सराहा। यह सिर्फ एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की शुरुआत है। हमारी सरकार और समाज मिलकर ऐसे आयोजन करते रहेंगे, जिससे जरूरतमंद परिवारों को संबल मिले।”
स्थानीय जनता और परिवारों ने भी दी शुभकामनाएं
इस आयोजन में सैकड़ों नवविवाहित जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। उनके परिवारों और स्थानीय नागरिकों ने भी विधायक छाया मोरे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पंधाना में सामाजिक उत्थान और कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।
समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम
राज्यपाल के संदेश और विधायक छाया मोरे की मेहनत से यह सामूहिक विवाह समारोह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का प्रतीक बन गया है। इससे दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहयोग देने की दिशा में एक नई मिसाल कायम हुई है।