ताज़ा ख़बरें

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक हुई


डिंडौरी : 07 मार्च, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई,उक्त बैठक में डिंडौरी विधायक श्री ओमकार मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेंद्र राजपूत, श्री कैलाश जैन, श्री अशोक अवधिया, श्री जय सिंह मरावी सहित अन्य समिति सदस्य और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम, डीएसपी आजक श्रीमती मेहंती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री संतोष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सम्पन्न
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आयोजित बैठक में राहत राशि उलब्धता, पीडि़त व्यक्ति तथा साक्ष्यों को यात्रा भत्ता, भरण पोषण व्यय, भुगतान, चिकित्सा सहायता, पुनर्वास मासिक निर्वाह भत्ता, शिक्षा सहायता, रोजगार/स्वरोजगार, सामाजिक पुनर्वास, प्रचार-प्रसार एवं जनजागरण, परिलक्षित क्षेत्र में विकास कार्य, अधिनियम के अधीन रजिस्ट्रीकृत मामलों की स्थिति एवं न्यायालय में प्रस्तुत किये गए चालान के बाद लोक अभियोजकों के कार्य की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। समिति सदस्यों ने संबंधित मुद्दों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!