कटनीमध्यप्रदेश

होली त्यौहार के पूर्व अवैध शराब बिक्री एवं परसवारा मोड पारधी टोला में अवैद्य शराब महुआ लाहन नष्टीकरण के विरुद्ध बरही पुलिस की सख्त कारवाही

होली त्यौहार के पूर्व अवैध शराब बिक्री एवं परसवारा मोड पारधी टोला में अवैद्य शराब महुआ लाहन नष्टीकरण के विरुद्ध बरही पुलिस की सख्त कारवाही

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

कटनी –   पुलिस अधीक्षक  जिला कटनी  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डहरिया व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय विजयराघवगढ़ श्री वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आगामी त्योहारों को होली,रमजान आदि को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कारवाही करते हुए बरही पुलिस द्वारा परसवारा मोड पारधी टोला में दबिश देकर अवैध शराब एवं महुआ लाहन नष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए कुल 30 कंटेनर में प्रत्येक मे15 किलोग्राम कुल 450 किलोग्राम महुआ लहान कीमती करीबन 45000 रूपए को जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई एवं मौके पर 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 4000 रुपए जप्त की जाकर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। एवं थाना क्षेत्र में अलग– अलग स्थानों उबरा,झिरिया, बड़ागांव,मिडकी,करोदीकला,करेला,बुजबुजा,छिंदहाई पिपरिया खिरहनी में दबिश देकर अवैध शराब बेचने वाले 09 व्यक्तियो विरूद्ध कुल 115 पाव देशी मदिरा प्लेन,12नग वियर,25लीटर कच्ची महुआ शराब इस प्रकार कुल कीमती 18300रूपये जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले 05 व्यक्तियो को मोके पर गिरफ्तार कर धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही कर तहसील कार्यालय बरही पेश किया गया है ।

विशेष भूमिका – इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव, उ. नि विनोदकांत सिंह, स. उ.नि देवानंद शर्मा, प्र आर व्यास गुप्ता ,सतीश हल्दकार, उदयपाल सिंह , 716 सीताराम वर्मा, आर. अवधेश,पूरन,सोनू आर्मो, सुनील मरकाम व आर.आशीष की विशेष भूमिका रही ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!