CHHATTISGARHकबीरधाम (कवर्धा)कांकेरकोंडागांवकोरबागरियाबंदगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़जगदलपुरजशपुरदन्तेवाड़ाधमतारीपेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )बलरामपुरबलौदा बाजारबस्तरमहासमुंदरायगढ़रायपुर

मदननगर खुली खदान परियोजना के लिए जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक सम्पन्न हुआ।

विकास कुमार सोनी

मदननगर खुली खदान परियोजना के लिए जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक सम्पन्न

सूरजपुर, 05 सितम्बर 2025 एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित मदननगर खुली खदान परियोजना हेतु कोल इंडिया पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति 2012 के प्रावधानों के तहत भूस्वामियों को रोजगार और पुनर्वास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, एसडीएम प्रतापपुर श्रीमती ललिता भगत, एसईसीएल के जीएम श्री दिलीप माधवराव बोबडे, एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत मदननगर के सरपंच-सचिव, बड़ी संख्या में भूस्वामी तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मदननगर ग्राम के भूस्वामियों ने रोजगार एवं पुनर्वास से जुड़े प्रश्नों को जिला प्रशासन एवं एसईसीएल अधिकारियों के समक्ष रखा और अपने समस्याओं और शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान जीएम श्री बोबडे तथा जिला प्रशासन द्वारा भूस्वामियों को भरोसा दिलाया गया कि रोजगार एवं पुनर्वास की प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहतर तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!