ताज़ा ख़बरें

30 दिन भर्ती रहकर प्रीति पति भोला के बच्चे ने जीत ली जंग जिला अस्पताल में मिल रहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें खण्डवा 04 मार्च, 2025 – नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल खण्डवा में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है।खंडवा के साथ साथ खरगोन, बुरहानपुर, हरदा जिले के मरीज भी आकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। प्रीति पति भोला ग्राम कवडीखाल ब्लॉक झिरन्या जिला खरगोन की निवासी हैं।भोला द्वारा उनकी पत्नी प्रीति का स्वास्थ्य ख़राब होने पर मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल खण्डवा लाकर 30 जनवरी को प्रसव के लिये भर्ती किया गया। प्रीति का प्रसव समय के पूर्व होने के कारण उन्होंने कम वजन के शिशु को जन्म दिया।शिशु का वजन 900 ग्राम था।भोला उनके बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे। जिसपर शिशु को चिकित्सकों के द्वारा तत्काल नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया। शिशु कम वजन का होने के साथ ही अन्य संक्रामक बीमारी से भी प्रभावित था।एस.एन.सी.यू. प्रभारी डॉ कृष्णा वास्केल व उनकी टीम के द्वारा नियमित रूप से जाँच व उपचार किया गया और बच्चे के माता पिता को भी समझाइश दी गई। भोला ने बताया कि बच्चे को 30 दिन तक एसएनसीयू में भर्ती रखा गया और 1 मार्च को पूर्णतः स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उन्हें निःशुल्क उपलब्ध हुई है।उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये आभार व्यक्त किया। साथ ही भोला ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला अस्पताल खण्डवा में आकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

जिला अस्पताल में मिल रहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

30 दिन भर्ती रहकर प्रीति पति भोला के बच्चे ने जीत ली जंग
जिला अस्पताल में मिल रहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें
खण्डवा 04 मार्च, 2025 –
 नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल खण्डवा में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है।खंडवा के साथ साथ खरगोन, बुरहानपुर, हरदा जिले के मरीज भी आकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। प्रीति पति भोला ग्राम कवडीखाल  ब्लॉक झिरन्या जिला खरगोन की निवासी हैं।भोला द्वारा उनकी पत्नी प्रीति का स्वास्थ्य ख़राब होने पर मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल खण्डवा लाकर 30 जनवरी को प्रसव के लिये भर्ती किया गया। प्रीति का प्रसव समय के पूर्व होने के कारण उन्होंने कम वजन के शिशु को जन्म दिया।शिशु का वजन 900 ग्राम था।भोला उनके बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे। जिसपर शिशु को चिकित्सकों के द्वारा तत्काल नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया। शिशु कम वजन का  होने के साथ ही अन्य संक्रामक बीमारी से भी प्रभावित था।एस.एन.सी.यू. प्रभारी डॉ कृष्णा वास्केल व उनकी टीम के द्वारा नियमित रूप से जाँच व उपचार किया गया और बच्चे के माता पिता को भी समझाइश दी गई।
भोला ने बताया कि बच्चे को 30 दिन तक एसएनसीयू में भर्ती रखा गया और 1 मार्च को पूर्णतः स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उन्हें निःशुल्क उपलब्ध हुई है।उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये आभार व्यक्त किया। साथ ही भोला ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला अस्पताल खण्डवा में आकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!