
ग्राम पंचायत डोंगरीपाली कैलाशपुर में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचगणों का प्रथम सम्मेलन सम्पन्न
रिपोर्ट – तिलक राम पटेल,6260433270
पिथौरा – त्रिलोक न्यूज़ चैनल पर
डोंगरीपाली, कैलाशपुर ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचगणों का प्रथम सम्मेलन उत्साह और संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती किरण दूलोकेशन साहू ने कीया, जिसमें पंचायत के सभी पंचगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री एतराम साहू एवं नगर पंचायत पिथौरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री देवेश निषाद विशेष रूप से मौजूद रहे।
सम्मेलन में ग्राम पंचायत की भावी योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। पंचायत सचिव हजारी लाल कैवर्त ने सरपंच श्रीमती किरण दुलीकेशन साहू का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और आगामी कार्यों में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।
श्रीमती किरण दूलीकेशन साहू, जो इससे पूर्व लगातार दो कार्यकाल तक सरपंच रह चुकी हैं, ने अपने अनुभव के आधार पर पंचायत विकास की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को गति देने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा और सभी आवश्यक सरकारी योजनाओं को ग्रामवासियों तक पहुँचाने का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री एतराम साहू ने कहा—
“ग्राम पंचायत की यह नई टीम ग्रामीण विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगी। हमें विश्वास है कि पंचायत के सभी सदस्य अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।”
नगर पंचायत पिथौरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री देवेश निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा—
“ग्राम विकास की यह यात्रा तभी सार्थक होगी, जब हम सब मिलकर जनहित में कार्य करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि पंचायत को सरकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ मिले और हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएँ पहुँचें।”
इस अवसर पर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचगण—रमेली सारथी, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राज कुमारी बरिहा, जानकी यादव, लक्ष्मी लाल यादव, पुष्पा साहू, चंपोलता यादव, सुदेष्टा बरिहा, मीरा बरिहा, दुलीकेशन साहू और खिरोद पटेल उपस्थित रहे। सभी पंचगणों ने ग्राम पंचायत को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर मनमीत सिंह छाबड़ा रिक्की, मन्नूलाल ठाकुर, राजेश चौधरी, रिंकू सिंह, रामप्रसाद साहू, रामचरण साहू, प्रहल्लाद बरिहा, पोकराम पटेल, चंद्रमणि साहू, जीतेन्द्र साहू, नवीन साहू, सियाराम साहू, उत्तर सेठ, मोहित यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सम्मेलन का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सहयोग और समर्पण की भावना के साथ ग्राम पंचायत की उन्नति के लिए संकल्प लिया।