ताज़ा ख़बरें

रविवार को निगम की ओर से गम्मत प्रतियोगिता आयोजित हुई…             

खास खबर

रविवार को निगम की ओर से गम्मत प्रतियोगिता आयोजित हुई…                खण्डवा:-मां नवचण्डी मेला उत्सव पर आज नगर निगम की ओर से गम्मत प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रामीण देलगांव एंव पाबईकला के बीच जमकर मुकाबला हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर एंव वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री करव अत्रे , श्री दिक्षित जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पूजन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया कार्यक्रम मे उपायुक्त श्री सचिन सिटोले ने श्री तोमर का पुष्पहार से स्वागत किया कार्यक्रम मे कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय ने श्री अत्रे का उपयंत्री श्री संजय शुक्ला ने श्री दिक्षित जी का पुष्पहार से स्वागत किया कार्यक्रम मे पूूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सेवादास पटेल एवं एम आई सी सदस्य श्री राजेश यादव उपायुक्त श्री सिटोले श्री राधेश्याम उपाध्याय एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने दोनो गांव के कलाकारो एंव डांसरो को शील्ड देकर पुरूसकृत किया,कार्यक्रम मे श्री राकेश ललित सहायक विधि अधिकारी, उपयंत्री प्रशांत पाचोरे, श्री मनीष झीले, श्री सपन जैन, अश्विन वर्मा,एवं नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे , कार्यक्रम मे सभी ने हास्य विनोद का लुत्फ उठाया कार्यक्रम देररात तक चलता रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!