ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिले के छात्रावास निरक्षण के संबध समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिले के छात्रावास निरक्षण के संबध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिले के छात्रावास निरीक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न
डिंडौरी : 28 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में छात्रावास के लिए जारी निरीक्षण रोस्टर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा,एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री वैद्यनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री संतोष शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए रोस्टर अनुसार सभी सम्बंधित अधिकारी आंगनबाडी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास आदि का निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह कर रहे है। आंगनवाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के बाद इस सप्ताह के रोस्टर के अनुसार कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशानुसार सभी विभाग प्रमुखों ने इस सप्ताह जिले के समस्त छात्रावास का निरीक्षण किया। जिसके प्रतिवेदन पर आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने छात्रावासों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने भवन की स्थिति, मरम्मत योग्य भवन, किराये में संचालित भवन, बिजली उपलब्धता, पेयजल उपलब्धता, बॉउंड्री वाल, पहुंच मार्ग, मीनू आधारित भोजन, कमरों में वेंटीलेशन, किचन गार्डन, प्लेग्राउंड, शौचालय, पंजी सहित अन्य मानकों की समीक्षा की। निरीक्षण के लिए आवंटित छात्रावास के अनुसार सम्बंधित अधिकारियों ने जाँच में पायी गयी समस्या और सुझाव को प्रस्तुत किया। जाँच के दौरान अधिकारियों ने पेयजल समस्या, भवन समस्या, कैरियर गाइडेंस का अभाव, साफ सफाई, खिड़की, दरवाजे, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण में पायी कमियों में सुधार लाना सुनिश्चित करें,छात्रावास की चारों आवश्यक पंजी का संधारण करें,हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दें,भोजन की गुणवत्ता बढ़ाते हुए पोषण युक्त आहार पर ध्यान दें। सभी छात्रावासों में उचित वेंटीलेशन, उचित लाइट व्यवस्था, बैडशीट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, खिडकियों में मच्छरदानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी अधीक्षकों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से रात्रि 10 बजे और सुबह 4 बजे सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधित अधीक्षकों पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने प्रत्येक बच्चे पर आने वाली राशि के व्यय की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को मानक आधारों पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने छात्रावास में व्यय का आकलन एवं सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए सहकारिता विभाग, एसडीएम, महिला बाल विकास विभाग, योजना विभाग की संयुक्त समिति गठित करने के लिए निर्देश दिए। यह समिति छात्रावासों में पौष्टिक भोजन आधारित मीनू का निर्धारण करेगी। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण करने वाले सभी अधिकारी प्रस्तावित सुझाव में सुधार की प्रगति की जाँच कर एक महीने में पुनः प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिस पर पुनः समीक्षा की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!