


आज रामपुर में भारतीय किसान यूनियन एकताशक्ति के बैनर तले राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान व जिलाध्यक्ष उवैस खान के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी महोदय रामपुर की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी महोदय को ज़िला अस्पताल रामपुर में ह्रदयरोग विशेषज्ञ व हार्टकेयर सेंटर बनाने के सम्बंध में दिया राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान ने बात करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है इसे जल्द भरा जाए व ह्रदयरोग के मरीज़ों को अटैक पड़ने पर हयरसेन्टर रेफर किया जाता है जिस से ज़िला अस्पताल में इलाज के अभाव में उसे जान से हाथ तक धोना पड़ जाता है जो कि बहुत ही चिंताजनक विषय है जिस कारण रामपुर ज़िला अस्पताल में हार्ट के डॉक्टर का होना अति आवश्यक है जिस से मरीज़ों का बेहतर उपचार हो सके। और उन्होंने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है जिस की कई बार शिकायत पर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है कुत्तों को पकड़ कर जंलग में छोड़ा जाए इस मौके पर मतीन खान, उवैस खान, रागिब , विनोद, रोहित, रफी खान, सलीम , अकबर हुसैन , फैज़ी , जुनैद कमल, रामगोपाल, परवेज़ , इक़बाल बाबा, फैज़ान, तेहरीम मियां , मेरोज़ आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे !