ताज़ा ख़बरेंभोपालमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सपत्निक महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर के नंदी गृह में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर सभी की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना

त्रिलोक न्यूज़ रिपोर्टर भोपाल प्रवीण कुमार दुबे

8839125553

महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य नई प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज राष्ट्रपति भी मध्यप्रदेश की यात्रा पर आ रही हैं, और उनकी ओर से सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाकाल ने सबको आशीर्वाद दिया है और मध्यप्रदेश प्रगति के नए सोपान पर चल रहा है। आज महामहिम राष्ट्रपति मध्यप्रदेश आ रही हैं, और मैं अपनी ओर से उनका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि आज विक्रम उत्सव की शुरुआत हो रही है, और यह पूरे राज्य के सभी मंदिरों में एक साथ मनाया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा विक्रम उत्सव और महाशिवरात्रि दोनों का आनंद और कृपा प्रदेशभर में बांटी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सब आज महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं और विशेष रूप से विक्रमादित्य की नगरी की यात्रा के दौरान उनका अभिनंदन करेंगे। यह समय हमारे लिए गर्व का विषय है, हम महाशिवरात्रि के साथ-साथ विक्रम उत्सव भी मना रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में हो रहे आयोजनों से राज्य के विकास में और भी गति आएगी।

महाकाल मंदिर में उन्होंने पत्नी संग पूजा अर्चना की। बाद में एक्स पोस्ट के जरिए बताया- आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!