ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

राजस्थान: सुजानगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म

पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल

सुजानगढ़ में फिर दरिंदगी, 17 फरवरी की रात हुई घटना राजस्थान के सुजानगढ़ में एक बार फिर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 17 फरवरी की रात डीजे संचालित करने वाले युवक और उसके साथी ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने घरवालों को बताई आपबीती, 18 फरवरी को हुई शिकायत दर्ज घटना के बाद जब पीड़िता अपने घर पहुंची तो उसने परिवारवालों को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद 18 फरवरी को सुजानगढ़ सदर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और डीएसपी दरजाराम बॉस के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

21 फरवरी को गिरफ्तार हुए आरोपी, कोर्ट ने भेजा जेल जांच के दौरान पुलिस ने 21 फरवरी को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शार्दुल सिंह राठौड़ (25) पुत्र मोहन सिंह राजपूत, निवासी गनोड़ा और प्रकाश (28) पुत्र मानाराम नायक, निवासी बाड़ा के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया डीजे और बाइक भी जब्त कर लिया गया। 24 फरवरी को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध, टोंक में भी हुई थी शर्मनाक वारदात गौरतलब है कि बीते दिनों टोंक जिले में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी ने पहले पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल, पुलिस की सतर्कता जरूरी राजस्थान में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एक के बाद एक हो रही घटनाओं से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!