बिहारसीवान

जय श्री राम सेवा समिति सिवान बिहार द्वारा सम्मान समारोह

जय श्री राम सेवा समिति सिवान बिहार द्वारा रामेश्वरम धाम मंदिर में हो रहे श्री राम कथा वाचक सह सहयोगी कलाकार और झाकी कलाकार को किया गया अंग वस्त्र दे कर सम्मानित

महराजगंज के रामेश्वरम धाम मंदिर में हो रहा श्री राम कथा का आयोजन जो कि मंदिर के 13 वर्ष होने जा रहा है प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी आयोजित किया गया है जिसमें सारण के मुख्य कथा वाचक श्री संदीप जी महाराज का आगमन हुआ है साथ ही पंजाब से झाकी मंडली है दीपक जी का जो कि अनेकों झाकी प्रस्तुत करते रहते है और हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ लगा रहता है जब तक प्रोग्राम चलता है उसी दौरान आज जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार महराजगंज द्वारा ब्यास पीठ पर बैठे कथा वाचक श्री संदीप जी महाराज का स्वागत शाल, जय श्री राम पटा और श्री राम जी का मोमेंटो देकर समिति के सचिव वीरेश पाठक ने सम्मानित किया वही उनके सहयोगी को अध्यक्ष कौशल जी, कोषाध्यक्ष रवि विनम्र जी,उपकोषाध्यक बलिराम जी युवा मोर्चा के अधिकारी सूरज जी, जितेंद्र जी, शिवम् जी, पुष्कर जी, आदि सभी ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया वही आयोजन समिति के मुख्य अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह जी, श्री आलोक सिंह जी, और टूटू सिंह जी को भी समिति द्वारा अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया तथा वही जिसके मार्गदर्शक में पूजा हो रहा है विकाश बाबा सह उनके सहयोगी को भी समिति द्वारा अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया आयोजक समिति के सदस्य द्वारा जय श्री राम सेवा समिति के सभी सदस्यों को आभार और स्वागत किया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!