बिहार

महिला को चकमा देकर गले से सोने का चेन छीनकर हुआ फरार

महिला को चकमा देकर गले से सोने का चेन छीनकर हुआ फरार
समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के विवेक – विहार चौक पर मुहल्ला निवासी नीलम देवी का गले से चैन छीना। पीड़ित अपराधियों का मोटरसाइकिल पकड़कर खींचतानी करती रही लेकिन बदमाश भागने में सफल रहा। पीड़िता नीलम कुमारी ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। 112 की टीम मौके पर पहुंची और अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इधर पीड़िता ने बताया कि मैं अपने घर जा रही थी तभी बाईक सवार दो पुलिस के वेश में आया और मुझे उल्टा पुल्टा समझाते हुए तथा चकमा देकर मेरे गले से सोने का सिकरी छीनकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि सोने का चेन ढ़ाई भर का था जिसका कीमत दो लाख रुपए से अधिक है। खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!