ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

शेखावाटी में सनसनीखेज वारदात: होटल मालिक पर सरियों और पाइपों से हमला

हाथ-पैर तोड़े, डेढ़ लाख की नकदी लूटकर फरार बदमाश

नवलगढ़ उपखंड के गोठड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़िला गांव में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक होटल में घुसकर बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और होटल मालिक के साथ बेरहमी से मारपीट की। हमलावरों ने लाठी, सरियों और पाइपों से होटल मालिक पर हमला किया, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। इसके बाद बदमाश लाखों की नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

होटल मालिक पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में भी तोड़फोड़

घटना शुक्रवार रात करीब 8:15 बजे की है, जब होटल मालिक कैलाश सैनी अपने होटल में बैठा हुआ था। तभी अचानक एक कैम्पर गाड़ी में सवार 10 से अधिक बदमा

शों ने धावा बोल दिया। आरोपियों में राजेश सैनी चिराणा, मोहित शेखावत, निवासिया चिराणा सहित अन्य लोग शामिल थे। सभी हाथों में लाठियां, सरिए और जीआई पाइप लिए हुए थे। उन्होंने होटल में घुसकर कैलाश सैनी को बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। होटल के शीशे तोड़ दिए, अंदर जमकर तोड़फोड़ की और होटल के बाहर खड़ी गाड़ी को कैम्पर से टक्कर मार दी।

सोने की चेन कैश और गहने लेकर फरार

मारपीट के दौरान बदमाशों ने कैलाश सैनी के गले से सोने की चेन और अंगूठी खींच ली। इतना ही नहीं, होटल के गल्ले से 10 हजार रुपए और उनके टीवीएस शोरूम का 1.46 लाख रुपए का कैश लूट लिया। होटल में तोड़फोड़ के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

मालिक को जयपुर किया रेफर

घटना के बाद कैलाश सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद विक्रम सैनी, दीपक सैनी और पवन शर्मा उसे उदयपुरवाटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।

पहले भी कर चुके थे हमला होटल में खाने के बाद किया था झगड़ा

बताया जा रहा है कि 12-13 दिन पहले भी यही बदमाश होटल में आकर झगड़ा कर चुके थे। उस दिन भी पैसों को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन इस बार वे पूरा प्लान बनाकर आए थे और होटल मालिक को मौत के घाट उतारने की नीयत से हमला किया।

50 लाख से ज्यादा का नुकसान पुलिस जांच में जुटी

बदमाशों ने होटल और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाकर करीब 50 लाख रुपए की क्षति कर दी। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग गोठड़ा थाने पहुंचे और थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इलाके में दहशत व्यापारियों में आक्रोश

इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों में गहरी नाराजगी है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!