ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कुत्तों के हमले से नर चीतल की मौत

पीएम के बाद सम्मान के साथ किया गया दाह संस्कार

अनूपपुर

जिले के राजेंद्र ग्राम वन परिक्षेत्र अंतर्गत पटना बीट के जंगल में सोमवार की दोपहर आवारा कुत्तों के द्वारा 3 वर्ष उम्र के नर चीतल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किए जाने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी पर अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर शाकाहारी वन्यप्राणी  नर चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर राजेंद्रग्राम  लाकर पशु चिकित्सक लोकेश मोहवे ,डॉक्टर रितु तिवारी,परिक्षेत्र सहायक बेनिवारी  सत्यदेव सिंह,वन्यजीव संरक्षण अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,वनरक्षक बीट पटना नागेंद्र सोनी,बीट करौंदी वनरक्षक प्रकाश शेखर परतेती ,पटवारी हल्का लखौरा शेष नारायण सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मरावी की उपस्थिति एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मृत चीतल के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद पूरे सम्मान से कफन,फूलमाला अगरबत्ती अर्पित करते हुए अंतिम संस्कार किया गया आवारा कुत्तों द्वारा बीट पटना के कक्ष क्रमांक पी,एफ,184 के जंगल में यह चीतल विचरण कर रहा था के दौरान घर कर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!