खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

तीन दुकान विहीन ग्राम पंचायतों मैं उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

खरगोन अनिल बिलवे/ :- 03 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खरगोन जिले की तीन दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए इच्छुक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों एवं समितियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी 2025 तक किये जा सकते हैं।

 

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत दसंगा, जनपद पंचायत महेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महोद एवं जनपद पंचायत बड़वाह के अंतर्गत ग्राम टेमला में उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्र है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाईट www.rationmitra.nic.in पर कर सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!