ताज़ा ख़बरें

जिला अस्पताल में चल रही अवस्थाओं को लेकर कलेक्टर के आदेश पर सीओ एसडीएम ने ली डॉक्टरों की बैठक,

अस्पताल में व्यवस्था में सुधार के साथ आपसी तालमेल के दिए निर्देश जिससे मरीजों को व्यवस्थित उपचार मिल सके,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

जिला अस्पताल में चल रही अवस्थाओं को लेकर कलेक्टर के आदेश पर सीओ एसडीएम ने ली डॉक्टरों की बैठक,

अस्पताल में व्यवस्था में सुधार के साथ आपसी तालमेल के दिए निर्देश जिससे मरीजों को व्यवस्थित उपचार मिल सके,

मीटिंग में समाजसेवी सुनील जैन ने मरीज पर्ची शुल्क नहीं बढ़ाने का किया अनुरोध,

खंडवा।। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छोटे से नगर खंडवा में करोड़ों रुपए की मेडिकल कॉलेज की शुरुआत गरीब मरीजो के उच्च इलाज के लिए प्रदान की गई थी, करोडो रुपए का मेडिकल कॉलेज भवन आनंद नगर और जिला अस्पताल परिसर में बनकर तैयार हुआ, लाखों रुपए की मशीन भी मरीज के इलाज के लिए पहुंची, डॉक्टर का स्टाफ भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में मौजूद है,लेकिन जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आपसी ताल मेल न होने के कारण जिला अस्पताल में जो सुविधाए मरीजों को प्राप्त होना चाहिए वह नहीं मील पा रही है, समाजसेवी व पूर्व रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सौगात इसलिए प्राप्त हुई थी कि हर तरह की बीमारी का इलाज हमारे शहर खंडवा में हो सके मरीज को कहीं अन्य जगह नहीं जाना पड़े,लेकिन आज भी देखने में आता है की छोटी सी छोटी बीमारी को लेकर भी डॉक्टरों द्वारा मरीज को रेफर टू इंदौर या अन्य शहरों में भेजा जा रहा है, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण कई मरीजों के ऑपरेशन खंडवा में संभव नहीं हो पा रहे हैं, करोड़ों रुपया सफाई व्यवस्था में खर्च हो रहा है लेकिन जिला अस्पताल में जिस प्रकार की साफ सफाई होना चाहिए वह देखने को नहीं मिलती, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मंत्री विजय शाह भी जिला अस्पताल में जब निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं तो कई कमी नजर आती है इसको लेकर उन्होंने भी पूर्व में संकेत दिए थे कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी जिला अस्पताल में संपर्क बनाए रखें ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके, खंडवा के जनप्रतिनिधि भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते रहते हैं, खंडवा विधायक कंचन तनवे समय-समय पर अस्पताल पहुंचती है तो साफ सफाई एवं गंदी बेड शीट को एवं डॉक्टर के रवैयो को लेकर लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करती हैं, नव नियुक्त जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भी विगत तीनों जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया उन्होंने भी अस्पताल में प्राप्त समस्याओं की ओर अपनी नाराजगी वक्त कर इसमें सुधार को लेकर डॉक्टर से चर्चा की, रविवार को कलेक्टर श्री गुप्ता के आदेश पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा के सिविल सर्जन कक्ष में अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समन्वय बैठक जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा एवं एसडीएम बजरंग बहादुरसिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रभारी डीन डॉक्टर अनंत पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओपी जुगतावत,सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल,नगर निगम कमिश्नर प्रियंका राजावत, आर.एम.ओ.डॉक्टर एम.एल. कलमे, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ रंजीत बडोले, सहायक अधीक्षक डॉक्टर सुनील बाजोलिया, डॉ कृष्णा वास्केल शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर पंकज जैन एमडी मेडिसिन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी.गौड़ा द्वारा मेल मेडिकल वार्ड को बी ब्लॉक के फिफ्थ फ्लोर पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए तथा सभी ओपीडी एवं वार्ड एक जगह संचालित करने हेतु कहां गया ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो,जो मरीज नीचे फ्लोर पर सो रहे हैं हर मरीज को पलंग मिल जाए यह व्यवस्था सुनिश्चित करें इसके अलावा उनके द्वारा आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की पोस्टिंग करने हेतु निर्देश दिए l इंटर्न डॉक्टर की आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में मेडिसिन, सर्जरी और आर्थो की ड्यूटी लगावे तथा सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अधिकारी एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय एवं एकजुट होकर कार्य करें ताकि जिला चिकित्सालय एक आदर्श चिकित्सालय बन सके lआयोजित बैठक में पूर्व रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील जैन अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ ही सोमवार से मरीजों की पर्ची के ₹10 शुल्क की जगह ₹20 करने को लेकर चर्चा की और कहा कि मरीजों की पर्ची का शुल्क ₹10 रखा जाए ₹20 ₹ पर्ची का होने से कहीं ना कहीं विरोध उत्पन्न होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!