![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250215-WA0061-1-scaled.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
डामरीकृत सड़क निर्माण को लेकर सर्राफा एसोसिएशन ने महापौर का स्वागत कर आभार माना,
खंडवा ।। शहर के हृदय स्थल घंटाघर के समीप सर्राफा व्यवसायियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए खण्डवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के आदेश पर सराफा बाजार की जीर्ण शीर्ण सड़क का नवीन डामरीकरण कार्य संपन्न हुआ. समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्षेत्रवासियों एवं सराफा क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सुनीता दीपक राठौर के निरंतर प्रयासों से यह सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो सका. भाजपा की परिषद एवं महापौर अमृता यादव के मार्गदर्शन में शहर के प्रत्येक वार्ड में लाखों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं साथ ही शहर की प्रमुख सड़कों को भी नया रूप दिया जा रहा है, नगर निगम के आसपास एवं नगर निगम से रेलवे स्टेशन तक कांक्रीट रोड निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू होने वाला है, महापौर अमृता यादव के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा द्वारा नवीन सड़क निर्माण पर शनिवार को सराफा के व्यापारिक संगठन द्वारा महापौर अमृता अमर यादव को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया. और साथ ही सराफा बाजार में विद्युत साज सज्जा का अनुरोध भी महापौरजी के समक्ष किया गया. महापौर का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष सोनी ने किया इस अवसर पर सचिव अतुल सोनी, कोषाध्यक्ष विकास पालीवाल, गोपाल सोनी, विपिन सोनी, हरेश सोनी, मनोज सोनी, अजय सोनी, चेतन सोनी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक राठौर दीपू के साथ ही अन्य व्यवसायी उपस्थित हुए. आभार रजनीश जैन ने व्यक्त किया.