ताज़ा ख़बरें

*हेरिटेज थीम पर नव निर्मित जी प्लस वन सामुदायिक भवन सहित 22.72 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री यादव द्वारा कल किया जाएगा भूमि पूजन एवं लोकार्पण*

 

 

     🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन

 

शनिवार को मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना अन्तर्गत 4.47 करोड की लागत से नव निर्मित जी प्लस वन सामुदायिक भवन के साथ ही 22.72 कारोड की लागत के अन्य विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल के विशिष्ठ आतिथ्य, महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया, सांसद राज्यसभा श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज ,विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ,निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ,नगर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री संजय अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में सायं 03.30 बजे स्थान मोती नगर प्रशांति धाम इंदौर रोड पर किया जाएगा।

 

भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत 89 लाख रुपए की लागत से देवास रोड़ स्थित तरणताल परिसर फूड कोर्ट की दुकानों का पुनर्निर्माण कार्य ,06 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना पारस तालाब विकास कार्य , 2 करोड रुपए की लागत से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विक्रम सरोवर तालाब विकास कार्य एवं लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना (सीएम मानीट) अंतर्गत 4 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से दशहरा मैदान का विकास कार्य, 3 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना (सीएम मानिट) अंतर्गत शनि मंदिर के समीप पब्लिक शेड निर्माण कार्य , 4 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री नगरिय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना (सीएम मानिट) अंतर्गत मोती नगर क्षेत्र में विकास कार्य जिसमें हेरिटेज थीम पर जी प्लस वन सामुदायिक भवन नागरिकों को विभिन्न सामाजिक तथा मांगलिक कार्यक्रमों के संपादन हेतु पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से निर्मित किया गया है जिनके लोकार्पण किए जाएंगे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!